रतन टाटा की शादी में चीन
ने डाला था अड़ंगा
10 Oct 2024
Pratik Waghmare
86 साल के रतन टाटा 9 अक्टूबर 2024 को चल बसे. टाटा ने शादी नहीं की थी लेकिन 4 लड़कियों से उन्हें प्यार हुआ था.
नहीं रहे टाटा
रतन टाटा खुद का परिवार शुरू करने के बारे में नहीं सोच पाए. हालांकि उन्होंने खुद का परिवार बनाने की कोशिश की थी.
शादी नहीं की
दरअसल रतन टाटा ने कभी शादी ही नहीं की और ना ही उनके कोई बच्चे हैं.
पत्नि और बच्चे
हालांकि रतन टाटा अपने पूरे जीवन में 4 ऐसी लड़कियों के करीब आए जिनसे उन्होंने शादी का मन बनाया पर बात नहीं बनी.
चार प्रेमिकाएं
एक इंटरव्यू में खुद टाटा ने लव लाइफ के बारे में कहा था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं, बल्कि चार बार दस्तक दी थी.
लव लाइफ
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में टाटा को एक लड़की से प्यार हुआ था. उससे उनकी शादी भी होने वाली थी लेकिन फिर वो भारत आ गए.
अमेरिका में प्यार
दरअसल उनकी दादी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. इस वजह से उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा था.
क्यों छोड़ा अमेरिका?
टाटा को लगा कि उनकी प्रेमिका उनके साथ भारत आएगी. लेकिन 1962 भारत-चीन युद्ध के चलते लड़की के माता-पिता उसके भारत जाने के पक्ष में नहीं थे.
शादी में चीन का अड़ंगा?
सिमी गरेवाल और रतन टाटा ने एक दूसरे को डेट किया था, मगर किसी कारण उनका रिश्ता नहीं चला, हालांकि वो आगे अच्छे दोस्त बनकर रहे.
बॉलीवुड से रिश्ता
सिमी गरेवाल ने एक बार कहा था: “मेरा
और उनका लंबा रिश्ता रहा, वो परफेक्ट
हैं और सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है.
वह परफेक्ट जेंटलमैन हैं."
'परफेक्ट जेंटलमैन'