30 Dec, 2024
Soma Roy
चीन ने दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का अपडेटेड मॉडल पेश किया है, जिसका नाम CR450 है.
यह नई हाई स्पीड ट्रेन इतनी हाईटेक है कि इसे बुलेट ट्रेन का बाप कहना गलत नहीं होगा. स्पीड के मामले में यह सबको पछाड़ रहा है.
CR450 की टेस्टिंग में इसकी स्पीड ने 450 किलोमीटर प्रति घंटे का आंकड़ा छुआ, जिससे यह अब तक की सबसे तेज ट्रेन बन गई है.
चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी का दावा है कि यह नया प्रोटोटाइप न सिर्फ यात्रा का समय कम करेगा, बल्कि कनेक्टिविटी में भी बड़ा सुधार लाएगा.
CR450 ने स्पीड, ऊर्जा दक्षता, इंटरनल शोर कम करने और ब्रेकिंग सिस्टम में भी बेहतर परफॉर्म किया है.
नई बुलेट ट्रेन वर्तमान में चल रही CR400 फुक्सिंग हाई-स्पीड रेल से कहीं अधिक तेज है, जो 350 किमी/घंटा की गति से दौड़ती है.
चीन रेलवे अब इस प्रोटोटाइप के लिए लाइन परीक्षण की एक सीरीज की योजना बना रहा है ताकि CR450 जल्द से जल्द कॉमर्शियल सर्विस के लिए तैयार रहा जाए.
चीन का विशाल हाई-स्पीड रेल नेटवर्क अब तक 47,000 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जो देश के कोने-कोने को जोड़ता है.
चीन में फिलहाल 2800 बुलेट ट्रेनें चल रही हैं जो 550 शहरों को कवर करती हैं. ये ट्रेनों का नेटवर्क 33 प्रांतों और 34 देशों तक फैल चुका है.