इस दिग्गज शेयर पर आई ब्रोकरेज की राय

9 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड है.

क्या है स्टॉक का नाम?

CLSA ने इस शेयर के लिए 3,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है.

ब्रोकरेज का राय

शेयर फिलहाल NSE पर 3 फीसदी तेजी के साथ 3,165 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

इस शेयर ने 1 साल में 105 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 450 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक  तक 3,75,179 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 5.66 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 33.98 है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी भारत में सबसे विविधीकृत ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जिसकी उपस्थिति 2-पहिया, 3-पहिया, पीवी, सीवी, ट्रैक्टर और अर्थमूवर में है

क्या करती है कंपनी?