इन 5 टिप्स से जानें नारियल में है कितना पानी

08, April 2025

Pradyumn Thakur

गर्मियों में नारियल पानी पीना तो सभी को पसंद है. नारियल हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

फायदेमंद होता है साबित

यह हमारे शरीर को गर्मी में पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से दूर रखता है.

बीमारियों से रखता है दूर

ऐसे में आइए जानते है कि आपका नारियल पानी वाला है या मलाईदार. इन टिप्स से चुटकी में लगेगा पता.

चुटकी में लगेगा पता

सबसे पहले नारियल के रंग पर ध्यान दें. हरे नारियल में पानी की मात्रा ज्यादा होती है. वहीं पीले (अधपका) नारियल में मलाई की मात्रा ज्यादा होती है.

नारियल का रंग

नारियल को हमेशा कान के पास हिलाओ अगर छप छप की आवाज आए तो पानी ज्यादा होता है.

नारियल हिलाकर देखना

भारी नारियल में आमतौर पर ज्यादा पानी और मलाई होती है. अगर आंखे सूखी और गहरी दिखे तो नारियल पुराना और मलाईदार है.

नारियल वजन जरुर देखे

अनुभवी दुकानदार मलाई वाला नारियल पहचान लेते हैं या काटकर दिखा देते हैं.

दुकानदार से पूछो क्ट्रिक