महीना खत्म होने से पहले निपटा लें ये काम, वरना पड़ सकता है पछताना

24 March 2025

Pradyumn Thakur

साल 2025 का महीना खत्म होने ही वाला है. ऐसे में महीना खत्म होने से पहले आपको 7 काम निपटा लेना चाहिए.

निपटा ले अपना काम

अपनी टैक्स देनदारी चेक करें. इससे आपको पता चले कि कितना टैक्स बचाया जा सकता है.

चेक करें टैक्स देनदारी

पुराने टैक्स नियम में निवेश पूरा करें. अगर आप नौकरी करते हैं और एक्स्ट्रा इनकम पर टैक्स बाकी है तो अपने नियोक्ता से TDS कटवाएं.

 निवेश करें पूरा

घर का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें. इससे टैक्स में छूट मिल सकती है.

प्रॉपर्टी टैक्स करें जमा

महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत योजना में निवेश करें.

सम्मान बचत योजना

हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम जमा करें. वरना छूट और कवरेज दोनों जा सकते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस

फरवरी के लिए टैक्स कटौती का चालान-कम-स्टेटमेंट 30 मार्च तक जमा करें.

चालान-कम-स्टेटमेंट