14 April 2025
Pratik Waghmare
गर्मियों में AC भले ही ठंडी हवा के लिए बेस्ट समाधान हो लेकिन कूलर तो कूलर होता है. ये बिजली की बचत तो करते ही हैं, पर्यावरण के लिए बेहतर होते हैं और किफायती भी होते हैं. लेकिन अगर इससे बदबू आए तो क्या करें?
नीम की पत्तियां बदबू और बैक्टीरिया दोनों को खत्म करने में बहुत कारगर रूप से काम करती है. ऐसे में यदि आपके कूलर से सड़ी हुई बदबू आ रही है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा साफ-सफाई में भी बहुत कारगर होता है. इसे आप दुर्गंध को भगाने के लिए भी यूज कर सकते हैं.
कैसे खत्म होगी बदबू
कूलर साफ करना ही इकलौता समाधान नहीं है. अच्छी कूलिंग के लिए और बदबू भगाने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार पानी जरूर बदलें. कूलर ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हो तो ज्यादा बार पानी बदलना चाहिए ताकि बैक्टीरिया न पनपे.
बदलते रहिए पानी
डस्ट और गंदगी फिल्टर और कूलिंग पैड पर जम जाती है जिससे ठंडी हवा रुक जाती है. इन्हें समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए ताकि एयरफ्लो अच्छा बना रहे.
फिल्टर और पैड की सफाई
पानी की टंकी को नियमित रूप से खाली करें, धोएं और दोबारा भरने से पहले सूखने दें. इससे फंगल या बैक्टीरिया नहीं बनता. चाहें तो फिल्टर्ड पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
टैंक रखें साफ
पानी की टंकी को नियमित रूप से खाली करें, धोएं और दोबारा भरने से पहले सूखने दें. इससे फंगल या बैक्टीरिया नहीं बनता. चाहें तो फिल्टर्ड पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कूलिंग पैड का ध्यान