इन देशों में नहीं है कोई एयरपोर्ट!

03 Dec 2024

Shashank Srivastava

भारत में लगभग हर राज्य में एक एयरपोर्ट है. लेकिन दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर फ्लाइट उतरती ही नहीं है.

कई देशों में नहीं हैं एयरपोर्ट

इन देशों में जाने के लिए दूसरे जरियों का इस्तेमाल करना पड़ता है. आइए इन जानते हैं इन देशों के बारे में

दूसरे साधन से जाते हैं लोग

एंडोरा एक खूबसूरत पहाड़ी देश है. लेकिन यहां पर कोई एयरपोर्ट नहीं है. यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग की जरूरत पड़ती है.

Andorra, Europe

मोनाको एक छोटा सा देश है जो फ्रांस के पास स्थित है. यह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और याच के लिए मशहूर है. लेकिन यहां पर भी एयरपोर्ट नहीं है.

Monaco, Europe

ये देश अल्पाइन पहाड़ों के बीच बसा हुआ है और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और पुराने किलों के लिए मशहूर है. यहां आने के लिए लोगों को दूसरे राज्यों का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Liechtenstein, Europe

यह देश यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. लेकिन इसका अपना एयरपोर्ट नहीं है. यह इटली के अंदर बसा एक छोटा सा देश है.

San Marino, Europe

यहां पहुंचने के लिए लोग इटली के एयरपोर्ट जैसे बोलोग्रा या रिमिनी का सहारा लेते हैं. वहां से कार या बस की मदद से सैन मरिनो पहुंचते हैं.

यहां कैसे पहुंचे हैं लोग?

यह दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश है. इसकी आबादी और क्षेत्र दोनों बहुत छोटे हैं. इसी वजह से यहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

Nauru, Oceania

यहां आने के लिए लोग ऑस्ट्रेलिया या फिजी जैसे पड़ोसी देशों से बोट या चार्टर फ्लाइट के जरिये आते हैं.

कैसे पहुंचते हैं लोग?