भीषण गर्मी में भी फूलों से लद जाएगा मोगरा का पौधा, गमले में डालें एक चम्मच पाउडर
07 April 2024
Bankatesh kumar
गर्मी के मौसम आते ही फूलों की ग्रोथ रूक जाती है. खास कर तेज लू बहने पर फूलों के पौधे झुलसकर सूखने लगते हैं.
झुलसकर सूखने लगते हैं
अगर आपने किचन गार्डन या खेत में मोगरा का पौधा लगाया है और गर्मी के चलते उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.
किचन गार्डन
आज हम ऐसे टिप्स के बारे में बात करेंगे, जिससे भीषण गर्मी में भी हरा भरा होकर फूलों से लद जाएगा मोगरा का पौधा. खास कर किसान अप्रैल में ये टिप्स जरूर अपनाएं.
मोगरा का पौधा
मोगरा का फूल बहुत ही सुगंधित होता है. इसका फूल सफेद होता है. सर्दी के मौसम में मोगरा का पौधा मुरझा जाता है. केवल गर्मी में ही फूल आते हैं.
सुगंधित
लेकिन कई बार अधिक गर्मी पड़ने पर भी मोगरा की ग्रोथ रूक जाती है.ऐसे में पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए अप्रैल महीने में इसकी कटाई-छटाई करें.
मोगरा की ग्रोथ
इससे पुरानी पत्तियां हट जाएंगी और इसकी जगह नई पत्तियां आएंगी. साथ ही कटाई-छटाई करने के बाद शखाओं में हल्दी का लेप लगा दें. इससे फंगस नहीं लगते हैं.
फंगस
इसके बाद गमले की मिट्टी बदल दें. फिर गमले में एक तिहाई गोबर से बनी खाद, एक तिहाई नई मिट्टी और एक तिहाई वर्मी कंपोस्ट मिलाकर भर दें.
मिट्टी बदल दें
अगर आप चाहें, तो गमले में 150 ग्राम नीम की खली भी मिला सकते हैं. इससे पौधों में कीट का अटैक नहीं होता है.
नीम की खली
अगर आप चाहते हैं कि पौधों में ज्यादा फूल आए तो कैल्सियम की भरपाई करें. इसके लिए 8 से 10 अंडे के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें. फिर मिट्टी में मिला दें.
अंडे के छिलके
फिर पौधों की सिंचाई कर दें. अगर आप चाहें, तो एक चम्मच हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं. इससे पौधों फूलों से लद जाएंगे.