इन 5 बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा  डेटिंग स्कैम

07 April 2025

Pratik Waghmare

इन दिनों डेटिंग स्कैम लगातार बढ़ें हैं. स्कैमस्टर हर जगह पहुंच गए हैं. यहां स्कैम करने वाला कोई लिंक नहीं भेजता, बल्कि वो खुद आपके पास आपका डेट बनकर आता है और फिर ठगता है.

डेटिंग स्कैम

ऑनलाइन डेटिंग में रोमांस स्कैमर्स धोखे के लिए ऐसी भाषा, शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिसमें आप फंस जाते हैं. ये खासकर पांच तरह की स्ट्रेटेजी अपनाते हैं.

लव लैंग्वेज

स्कैमर्स अक्सर रिश्ते को बहुत जल्दी आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. वे जल्द ही 'आई लव यू' जैसे शब्द कह सकते हैं और रिश्ते को गंभीर बनाने का प्रयास करते हैं.

रिलेशनशिप

यदि कोई ऑनलाइन जान-पहचान वाला व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है, तो समझ जाए गड़बड़ के आसार ज्यादा हैं. स्कैमर्स कई बहाने बनाते हैं और पैसे मांगते हैं. वे हमेशा इमरजेंसी में ही पैसे मांगते हैं.

पैसे की मांग

आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे बर्थ डेट, आधार नंबर, या बैंकिंग डिटेल. स्कैमर्स इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. वे डेटा की चोरी कर सकते हैं या आपको भविष्य में भी लूटने का काम कर सकते हैं.

पर्सनल जानकारी

स्कैमर्स अक्सर इंटरनेट से चुराई गई तस्वीरों का उपयोग करते हैं. यदि वे आपको फोटो भेजते हैं, तो आप गूगल के रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करके जांच सकते हैं कि क्या ये तस्वीरें कहीं और से ली गई हैं. हो सकता है कि वो आपके लिए एक्स बन कर बात कर रहा हो जबकि असल में वो कोई और व्यक्ति हो.

फेक फोटो-वीडियो

यदि कोई व्यक्ति लगातार व्यक्तिगत मुलाकात से  बचता है और हमेशा बहाने बनाता है, जैसे बार बार  काम का बहाना देकर टालना या फैमिली इमर्जेंसी बताना. तो तुरंत उस पर शक करें. यह ट्रैप हगो सकता है.

वर्चुअल कॉन्टेक्ट