अदरक तो रोज खाते होंगे, क्या जानते हैं यह मसाला है या सब्जी

16 Dec

Bankatesh kumar

आईसीएआर- भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान ने अदरक की एक नई किस्म जारी की है.

नई किस्म जारी

उसने व्यावसायिक उपयोग के लिए अदरक की इस नई किस्म को विकसित किया है.

 नई किस्म को विकसित किया

संस्थान के वैज्ञानिकों का मानना है कि अदरक की इस किस्म के आने से पैदावार में बढ़ोतरी होगी.

पैदावार में बढ़ोतरी होगी

इससे किसानों की इनकन में भी इजाफा होगा. खास बात यह है कि वैज्ञानिकों ने अदरक की इस नई किस्म का नाम IISR सुरसा रखा है.

IISR सुरसा रखा है

सुरसा अदरक की एक गैर तीखी किस्म है. इसमें बेहतरीन ऑर्गेनोलेप्टिक गुण पाए जाते हैं. इससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है.

इसका स्वाद और बढ़ जाता है

अगर किसान वैज्ञानिक विधि से इसकी खेती करते हैं, तो प्रति हेक्टेयर 24.33 टन तक उपज मिलने की उम्मीद है.

अदरक की खेती

 यह भारत में पहली अदरक की किस्म है जिसे विशेष रूप से सब्जी के रूप में उपयोग के लिए विकसित किया गया है.

 सब्जी के रूप में उपयोग

खास बात यह है कि वैज्ञानिकों ने अदरक की इस किस्म को सब्जी के कैटेगरी में रखा है. हालांकि,अभी तक अदरक मसाले की श्रेणी में आता था.

मसाले की श्रेणी में आता था

अगर सुरसा की खासियत की बात करें, तो इसके प्रकंद मोटे होते हैं. इसका कोर सफेद- पीले रंग का होता है. इसमें फाइबर की मात्रा कम होती है.

फाइबर की मात्रा