21 Feb 2025
SATISH VISHWAKARMA
Cleartrip के नए ‘Explore Hotels by Vibe’ कैंपेन में एम. एस. धोनी और कैरीमिनाटी पहली बार साथ आए हैं. यह एड दोनों की पर्सनालिटी को बेहद मजेदार अंदाज में दिखा रहा है.
धोनी की कूलनेस और कैरीमिनाटी की एनर्जी का कॉम्बिनेशन इस एड में धमाल मचा रहा है. दोनों ने मैसेज दिया है कि "जैसे यात्रा में, वैसे ही जीवन में भी सही माहौल मायने रखता है."
यह जोड़ी इंटरनेट पर छा गई है. फैंस को धोनी और कैरीमिनाटी की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है, और यह एडवर्टाइजमेंट भी जमकर वायरल हो रहा है.
वैसे तो Cleartrip के एडवरटाइजमेंट में दोनों एक साथ दिख रहे हैं, क्या नेटवर्थ में भी दोनों बराबरी के हैं? आइए जानते हैं.
साल 2024 तक धोनी की नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर (लगभग 1040 करोड़ रुपये) बताई गई है. उनकी कमाई के कई बड़े स्रोत हैं.
धोनी को IPL, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्पोर्ट्स कंपनियों में इन्वेस्टमेंट जैसी जगहों से खूब कमाई होती है.
वहीं, यूट्यूबर कैरीमिनाटी की नेटवर्थ ET की रिपोर्ट के मुताबिक 41 करोड़ रुपये है. यूट्यूब से उनकी तगड़ी कमाई होती है.
कैरीमिनाटी को यूट्यूब चैनल्स से मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें ब्रांड प्रमोशन्स और स्पॉन्सरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग, अपने चैनल पर प्रोडक्ट सेलिंग के जरिए कमाई होती है.
टाइम मैगजीन ने 2019 में कैरी को ‘नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स’ की लिस्ट में शामिल किया था. उनकी यूट्यूब जर्नी लाखों लोग देखते हैं.