कीमत से लेकर फीचर तक, कितना अलग है iPhone 15 से iPhone 16 का प्रो मैक्स मॉडल

06 Sept 2024

Shashank Srivastava

PC: All Images from  Getty Images

9 सितंबर को लॉन्च हुए आईफोन के नए मॉडल पर सभी टेक लवर्स की नजर थी. हम आपको बताएंगे कि नए लॉन्च हुए iPhone 16 के प्रो मैक्स वैरिएंट और iPhone 15 के प्रो मैक्स वैरिएंट में आखिर क्या फर्क है.

iPhone 16 हुआ लॉन्च

9 सितंबर को एपल ने अपने सालाना इवेंट 'It's Glowtime' में एपल के कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर एपल पार्क में iPhone 16 के चार वैरिएंट से पर्दा उठाया.

It's Glowtime

कम बैटरी को लेकर iPhone यूजर्स को हमेशा शिकायत रहती है. iPhone 15 प्रो मैक्स में जहां 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता था वहीं iPhone 16 प्रो मैक्स में आपको 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा. यानी यूजर को iPhone 16 के प्रो मैक्स वैरिएंट में बेहतर बैटरी मिलेगी.

बैटरी

iPhone 15 प्रो मैक्स में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच की स्क्रीन साइज थी वहीं iPhone 16 प्रो मैक्स में यूजर को सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ 6.9 इंच की स्क्रीन साइज मिलेगी.

डिस्प्ले

iPhone 15 प्रो मैक्स में यूजर को फास्ट प्रोसेसर के लिए A17 बायोनिक प्रो चिपसेट मिलता है वहीं दूसरी ओर इस साल लॉन्च हुई iPhone 16 प्रो मैक्स में A18 का बायोनिक प्रो चिप मिलेगा.

प्रोसेसर

नए मॉडल के कैमरे में भी बदलाव किया गया है. iPhone 15 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा है जबकि iPhone 16 प्रो मैक्स में आपको 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरे के साथ 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है.

कैमरा

आपको एपल के दोनों ही सीरीज के प्रो मैक्स मॉडल के स्टोरेज में कोई बदलाव नहीं मिलेगा. iPhone 15 प्रो मैक्स और iPhone 16 प्रो मैक्स, दोनों में ही आपको 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी का विकल्प मिलेगा.

क्या नहीं बदला?

iPhone 16 प्रो मैक्स में यूजर को एक्शन बटन के साथ ही कैमरा कंट्रोल के लिए कैप्चर बटन भी मिलेगा. जबकि पुराने किसी भी iPhone के मॉडल में यह सुविधा नहीं दी जाती थी. 

क्या नया होने वाला है?

iPhone 15 प्रो मैक्स के 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है जबकि iPhone 16 प्रो मैक्स के 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है.

क्या होगी कीमत?