13 March 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप हवाई यात्रा करते हैं, तो आपने इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के बारे में जरूर सुना होगा. भारत में ज्यादातर लोग इकोनॉमी क्लास से यात्रा करते हैं क्योंकि यह सबसे सस्ता आप्शन होता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में क्या खास होता है? आइए, इनके बीच का अंतर समझते हैं.
क्या होता है अंतर
यह सबसे किफायती होती है, जहां सीटें पास-पास लगी होती हैं और लेगरूम कम मिलता है. इकोनॉमी क्लास में जो सुविधाएँ मिलती हैं, उससे थोड़ा बेहतर मिलती है. इसमें तकिया और कंबल भी शामिल हैं.
इकोनॉमी क्लास
अगर आपको सफर के दौरान थोड़ी ज्यादा जगह और बेहतर सुविधाएं चाहिए, तो प्रीमियम इकोनॉमी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस कैटेगरी में सीटें इकोनॉमी क्लास से थोड़ी ज्यादा चौड़ी होती हैं और लेगरूम भी बेहतर होता है.
बैठने को लेकर सुविधा
खाने-पीने की बात करें, तो इकोनॉमी क्लास में मिलने वाला खाना साधारण होता है, जबकि प्रीमियम इकोनॉमी में थोड़ा बेहतर आप्शन मिलता है. लेकिन बिजनेस क्लास में इसका स्तर काफी बेहतर होता है.
खानपान को लेकर
बिजनेस क्लास में यात्रा का एक शानदार अनुभव देता है. इसमें यात्रियों को सबसे ज्यादा आराम और विशेष सुविधाएं दी जाती हैं. सीटें बड़ी होती हैं और पूरी तरह झुककर बिस्तर में बदल सकती हैं.
बिजनेस क्लास की सीट
इस क्लास में सफर के दौरान अच्छी नींद ली जा सकती है. बिजनेस क्लास में आपको अपनी पसंद की सीट चुनने का मौका मिलता है, चाहे वह विंडो सीट हो या कोई और पसंदीदा स्थान.
पसंदीदा सीट की सुविधा
बिजनेस क्लास में चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज हैंडलिंग में प्राथमिकता मिलती है, जिससे लाइन में कम समय बिताना पड़ता है और सामान भी जल्दी मिल जाता है.
चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज हैंडलिंग में प्राथमिकता
जहां इकोनॉमी क्लास सबसे सस्ती होती है, वहीं प्रीमियम इकोनॉमी का किराया इकोनॉमी से लगभग 30-50 फीसदी ज्यादा होता है. जबकि बिजनेस क्लास का टिकट तो इकोनॉमी से तीन से चार गुना तक महंगा होता है.
किराया को लेकर