ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद इस शेयर में आई बंपर तेजी

2 Dec 2024

 Tejas Chaturvedi

इस शेयर का नाम Dixon Technologies है.

क्या है शेयर का नाम?

नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसका लक्ष्य मूल्य 18,654 प्रति शेयर रखा है.

क्यों चढ़ा शेयर?

शेयर फिलहाल NSE पर 5.87 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 16,763 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

एक साल में शेयर ने 174 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 2,400 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 94,936 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 42.60 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 132.75 है.

कंपनी का फंडामेंटल

यह एक भारतीय कंपनी है, जो सैमसंग, श्याओमी, पैनासोनिक, और फ़िलिप्स जैसी कंपनियों के लिए टीवी, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफ़ोन, एलईडी बल्ब, बैटन, डाउनलाइटर, और सीसीटीवी सुरक्षा प्रणालियां बनाने का काम करती है.

क्या करती है कंपनी?