14 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
DMart का शेयर दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और बढ़ती ऑनलाइन ग्रॉसरी और तेजी से होम डिलीवरी से हो रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को बताया जा रहा है.
DMart के शेयर फिलहाल लगभग 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर का करेंट प्राइस NSE पर 4,192 रुपये है.
शेयर ने 5 साल में 126 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
शेयर ने बीते 1 साल में 9 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 2,99,757 करोड़ रुपये है.
शेयर अपने बुक वैल्यू के 16.03 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
शेयर का पीई रशियो 113.07 है.
DMart एक सुपरमार्केट चेन है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को एक ही जगह पर घर और व्यक्तिगत उपयोग की चीज़ें किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है. सभी DMart स्टोर में घर की ज़रूरतों की चीज़ें मिलती हैं.