DMart के शेयरों में आई भारी गिरावट

14 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

DMart का शेयर दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और बढ़ती ऑनलाइन ग्रॉसरी और तेजी से होम डिलीवरी से हो रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को बताया जा रहा है.

क्या है कारण?

DMart के शेयर फिलहाल लगभग 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर का करेंट प्राइस NSE पर 4,192 रुपये है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

शेयर ने 5 साल में 126 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

5 साल में कितना रिटर्न दिया?

शेयर ने बीते 1 साल में 9 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

1 साल में कितना रिटर्न दिया?

कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 2,99,757 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

शेयर अपने बुक वैल्यू के 16.03 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

शेयर का पीई रशियो 113.07 है.

कंपनी का फंडामेंटल

DMart एक सुपरमार्केट चेन है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को एक ही जगह पर घर और व्यक्तिगत उपयोग की चीज़ें किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है. सभी DMart स्टोर में घर की ज़रूरतों की चीज़ें मिलती हैं.

क्या करती है कंपनी?