क्या CNG गाड़ियों से भी होता है प्रदूषण

   11 April 2025

Vinayak singh

अगर आप सोच रहे हैं कि CNG से प्रदूषण होता है, तो जवाब है हां, CNG वाहनों से भी प्रदूषण होता है. हालांकि, CNG वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण डीजल या पेट्रोल वाहनों की तुलना में काफी कम होता है.

CNG से प्रदूषण

वायु प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्या है, जिसका एक प्रमुख स्रोत सड़क पर चलने वाले वाहनों से निकलने वाली हानिकारक गैसें हैं.अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जानिए किस ईंधन से चलने वाली गाड़ी आपके और पर्यावरण के लिए बेहतर होगी.

प्रदूषण की बढ़ती समस्या

1 किलोमीटर में पेट्रोल कार 180-250 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) उत्सर्जित करती है. साथ ही 1-2 ग्राम कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), 0.05-0.2 ग्राम नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO) और 0.1-0.25 ग्राम हाइड्रोकार्बन (HC) छोड़ती है.

पेट्रोल कार

1 किलोमीटर में CNG कार से निकलने वाली हानिकारक गैसें : कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) 120-160 ग्राम, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) 0.1-0.3 ग्राम, नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO) 0.1-0.3 ग्राम और हाइड्रोकार्बन (HC) 0.03-0.05 ग्राम. साथ ही पार्टिकुलेट मैटर (PM) न के बराबार है.

CNG कार

CNG वाहन डीजल या पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम हानिकारक गैसें उत्सर्जित करते हैं. पेट्रोल कारें अधिक CO₂ और CO छोड़ती हैं, जबकि CNG को अधिक स्वच्छ ईंधन माना जा सकता है.

पेट्रोल बनाम CNG

1 किलोमीटर में इलेक्ट्रिक कार से निकलने वाली हानिकारक गैसें कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) 0-100 ग्राम (बिजली उत्पादन के आधार पर). वहीं कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), हाइड्रोकार्बन (HC), पार्टिकुलेट मैटर (PM)न के बाराबर है.

इलेक्ट्रिक कार 

प्रति किलोमीटर अनुमानित CO₂ उत्सर्जन: पेट्रोल कार 180–250 ग्राम, CNG कार 120–160 ग्राम और इलेक्ट्रिक कार 0–100 ग्राम (यह बिजली के स्रोत पर निर्भर करता है)

पेट्रोल, CNG और EV