क्या नॉन आयरन शर्ट को सही में प्रेस करने की नहीं पड़ती जरूरत?

19 Feb 2025

SATISH VISHWAKARMA

नॉन-आयरन शर्ट जो बिना आयरन किए भी प्रेस की हुई लगती है. हालांकि अगर आप इसे मोड़ते हैं, तो इसमें सिलवटें आ सकती हैं. अगर आपकी नॉन-आयरन शर्ट अच्छी क्वालिटी की बनी है, तो यह बिना सिलवटों के लंबे समय तक व्यवस्थित बनी रहेगी.

नॉन-आयरन शर्ट

ये शर्ट मुख्य रूप से कॉटन और सिंथेटिक मटेरियल (जैसे पॉलिएस्टर और स्पैन्डेक्स) के मिश्रण से बनाई जाती हैं. 100% कॉटन वाली नॉन-आयरन शर्ट भी उपलब्ध हैं, जो आरामदायक होती हैं और कम सिलवटें पड़ती हैं.

किस फैब्रिक से बनती हैं?

अगर आप इसे सामान्य शर्ट से तुलना करें, तो नॉन-आयरन शर्ट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. सामान्य शर्ट को हर बार धोने के बाद प्रेस करना जरूरी होता है. 

देखभाल की जरूरत नहीं 

नॉन-आयरन शर्ट की कीमत ब्रांड और फैब्रिक पर निर्भर करती है. सामान्य रूप से इनकी कीमत 800 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक हो सकती है. वहीं कुछ ब्रांड 100% कॉटन नॉन-आयरन शर्ट भी बनाते हैं, जो काफी महंगी होती हैं.

कीमत

नॉन-आयरन शर्ट पहनने से सुबह के समय आपको कम झंझट होती है और ऑफिस जाने के लिए जल्दी तैयार होने में मदद मिलती है. इन्हें धोना और बनाए रखना आसान होता है. यह महंगे ड्रायक्लीनिंग और बार-बार प्रेसिंग की जरूरत को कम कर देती है.

क्या है लाभ

आज के समय में नॉन-आयरन ड्रेस शर्ट्स बहुत फेमस हैं और कुल शर्ट बाजार में इनका योगदान काफी ज्यादा है. यह कई डिजाइनों और रंगों में उपलब्ध होती हैं, जिनमें ट्रिपल-स्ट्राइप, स्प्रेड कॉलर, टैटर्सल बटन-डाउन और कई दूसरे विकल्प शामिल हैं. 

बड़ी हिस्सेदारी

इन शर्ट्स को यात्रा और लंबे समय तक काम करने के लिए बेहतरीन माना जाता है. यह पूरे दिन आपको सहज बनाए रखती हैं और बेहतरीन टेलरिंग के साथ आती हैं. इनका मुख्य फैब्रिक पॉलिएस्टर-स्पैन्डेक्स मिश्रण से बना होता है. 

कैसे बनता है? 

 पहले इन शर्ट्स को बनाने के लिए फॉर्मल्डिहाइड का उपयोग किया जाता था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है. अब नई तकनीकों की मदद से कम हानिकारक प्रक्रियाओं का उपयोग किया जा रहा है.

फॉर्मल्डिहाइड का उपयोग

बाजार में कई ब्रांड्स नॉन-आयरन शर्ट्स पेश कर रहे हैं, जिनमें कुछ प्रमुख नाम हैं, Van Heusen, Arrow, Raymond, Peter England, Louis Philippe है. 

 ब्रांड्स