31 Mar 2025
Satish Vishwakarma
अक्सर हम खाने को गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का सहारा लेते हैं. कुछ भी गर्म करना हो, तुरंत माइक्रोवेव में रखो और झट से गरम हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी जिस बर्तन का हम इस्तेमाल करते हैं, वह हमारे लिए बड़े हादसे का कारण बन सकता है?
माइक्रोवेव में एल्युमिनियम फॉयल रखने से चिंगारी उठ सकती है और आग लगने का खतरा हो सकता है. इसलिए हमेशा माइक्रोवेव-सेफ कंटेनर का इस्तेमाल करें.
एल्युमिनियम फॉयल
मेटल माइक्रोवेव की तरंगों को अवशोषित करने के बजाय प्रतिबिंबित करता है, जिससे माइक्रोवेव खराब हो सकता है और चिंगारी उठ सकती है.
धातु के बर्तन और चम्मच
हर प्लास्टिक कंटेनर माइक्रोवेव-सेफ नहीं होता. PVR प्लास्टिक कंटेनर गर्म होने पर जहरीले केमिकल छोड़ सकते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.
सामान्य प्लास्टिक कंटेनर
अगर आप अंडे को बिना तोड़े माइक्रोवेव में रखते हैं, तो वह फट सकता है. अंदर की भाप बढ़ने से अंडा विस्फोट कर सकता है और आपकी सफाई का काम बढ़ सकता है.
अंडा खोल के साथ
खाने को गर्म करने के लिए हमेशा माइक्रोवेव-सेफ प्लास्टिक, कांच या सिरेमिक बर्तन का उपयोग करें.
कौन सा बर्तन है सेफ?
ये कंटेनर गर्म होने पर पिघल सकते हैं और हानिकारक केमिकल छोड़ सकते हैं, जो खाने में मिल सकते हैं.
स्टायरोफोम कंटेनर
इन 7 चीजों को माइक्रोवेव में न रखने से न केवल आपका उपकरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहेगी.
रहें सुरक्षित