फोटोग्राफी करते समय न करें ये गलतियां, दिन हो या रात फोटो आएगी बेस्ट

   06 April 2025

Satish Vishwakarma

अपने स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटो कैसे खींचें? ये 5 आसान टिप्स आपकी फोटोग्राफी को अगले लेवल पर ले जाएंगे.  

फोटोग्राफी

प्राकृतिक रोशनी में फोटो लें. सुबह या शाम की हल्की रोशनी आपकी फोटो को बेहतरीन बनाएगी.   

अच्छी रोशनी का उपयोग करें  

कैमरा सेटिंग में 'Gridlines' चालू करें और 'Rule of Thirds' का पालन करें ताकि फोटो बैलेंस्ड और प्रोफेशनल लगे.   

 ग्रिडलाइन्स ऑन करें  

स्क्रीन पर टैप करके सही फोकस सेट करें और एक्सपोजर एडजस्ट करें ताकि फोटो सही ब्राइटनेस में आए.   

फोकस और एक्सपोजर सेट करें  

HDR मोड से हाईलाइट्स और शैडो बैलेंस करें, खासकर तब जब बैकग्राउंड और सब्जेक्ट में बड़ा लाइट अंतर हो.   

HDR मोड का सही इस्तेमाल करें  

ट्राइपॉड से कैमरा स्थिर रखें ताकि फोटो शार्प और प्रोफेशनल दिखे.   

ट्राइपॉड का उपयोग करें  

नए एंगल्स ट्राई करें, बैकग्राउंड का ध्यान रखें और एडिटिंग से फोटो को और बेहतर बनाएं.   

इसके अलावा