15 March 2025
Bankatesh kumar
शहर ले लेकर गावों तक में टेरेस फार्मिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अब लोग गमले में ही फल, फूल और सब्जियां उगा रहे हैं.
फूल और सब्जियां
खास कर गमलों में फूलों की खेती कुछ ज्यादा ही की जा रही है. लेकिन आज हम बात करेंगें, ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें गमले में नहीं लगाना चाहिए.
फूलों की खेती
कद्दू और लौकी जैसी बेल वाली सब्जियों को बढ़ने के लिए ज्यादा पोषण और जगह चाहिए. इनकी जड़ों को फैलने के लिए गमले में पर्याप्त स्थान नहीं मिलता है.
पोषण और जगह
गमले में कद्दू और लौकी की बेल उग सकती है, लेकिन फल नहीं आते. साथ ही, इन्हें ज्यादा खाद और देखभाल की जरूरत होती है.
देखभाल
इसलिए अगर आप इन सब्जियों की अच्छी पैदावार चाहते हैं, तो इन्हें खुले मैदान या बड़े बेड में उगाएं, न कि छोटे गमलों में.
छोटे गमलों में
इसी तरह गमले में कनेर का पौधा लगाने से बचें. क्योंकि कनेर का पौधा गमले में सही तरीके से नहीं बढ़ता. क्योंकि इसे फैलने के लिए ज्यादा जगह चाहिए.
कनेर का पौधा
साथ ही, इसकी ग्रोथ के लिए अच्छी मात्रा में खाद और पोषण की जरूरत होती है. गमले में लगाने पर यह कमजोर रह जाता है और फूल नहीं देता है.
पोषण की जरूरत
इसलिए, अगर आप कनेर के खूबसूरत फूलों का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसे खुले मैदान या बड़े गार्डन में लगाएं, जहां इसे सही मात्रा में पोषण और जगह मिल सके.
गार्डन में लगाएं