4 March 2025
Bankatesh kumar
लोगों को लगता है कि केवल धान-गेहूं जैसी फसलों की खेती में ही कमाई है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. गुलाब की खेती में भी अच्छी इनकम है.
इसके लिए आपको गुलाब की अच्छी किस्मों का चयन करना होगा. साथ ही वैज्ञानिक विधि से गुलाब की खेती करनी होगी. इससे अच्छी पैदावार होगी.
ऐसे भी गुलाब की मार्केट में अधिक डिमांड रहती है. इससे इत्र, अगरबत्ती, गुलाब जल और कई तरह के कॉस्मेटिक आइटम्स बनाए जाते हैं.
ऐसे गुलाब की फसल को प्रयाप्त मात्रा में धूप की जरूरत होती है.इसलिए भूलकर भी छायादार जगह पर गुलाब की खेती नहीं करें. पौधों का विकास नहीं होगा.
अगर किसान चाहें, तो गुलाब के पौधे को कटिंग के माध्यम से रोपाई कर सकते हैं. अगर कमर्शियल खेती करना चाहते हैं, 'टी बडिंग' से रोपण करना अच्छा रहेगा.
रोपाई करते समय गुलाब के पौधों के बीच की दूरी एक से डेढ़ मीटर रखें. क्योंकि नजदीक पौधे लगाने पर फूल के आकार छोटे हो जाते हैं.
ऐसे गुलाब की खेती करने के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है.साथ ही खेत में पानी का जमाव नहीं होना चाहिए. इससे फसल को नुकसान होता है.
गर्मी के दिनों में गुलाब के पौधों को लू से बचाने के लिए कम से कम 2 से 3 दिनों पर सिंचाई करें. जबकि, ठंड के दिनों में 10 दिन पर सिंचाई कर सकते हैं.
गुलाब की कई किस्में हैं.लेकिन हाइब्रीड प्रजाति की टी गुलाब किस्म बहुत अच्छी मानी गई है. ऐसे, बंजारन, चितचोर और दीपिका गुलाब के सदाबहार किस्में है.