02 Feb 2025
Bankatesh Kumar
खेती-किसानी धीरे-धीरे आधुनिक होती जा रही है. अधिक पैदावार के लिए खेती में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे किसानों का भी फायदा हो रहा है.
अब मार्केट में कुछ ऐसे App आ गए हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में मिट्टी का परीक्षण कर सकते हैं. साथ ही फसल में लगने वाले रोगों की भी पहचान कर सकते हैं. तो आइए जानतें है इन App के बारे में.
E-Nirog App: ई-निरोग ऐप का अविष्कार से किसानों को काफी फायदा हो रहा है. इस ऐप की मदद से किसान घर बैठे-बैठे ही फसलों में लगने वाली बीमारी की पहचान कर सकते हैं.
साथ ही यह ऐप रोगों की पहचान कर उसका इलाज भी बता देता है. दरअसल, इस ऐप को बिहार के कृषि विभाग ने लॉन्च किया है. इस ऐप के आने से किसानों को काफी सहुलियत हुई है.
अब किसान फसलों में लगने वाले रोगों की पहचान ई-निरोग ऐप के जरिए कर रहे हैं और ऐप के द्वारा बताई गई दवाइयों से इलाज भी कर रहे हैं. इससे खेती में इनपुट लागत कम हो गई है.
भू परीक्षा-2: आईआईटी कानपुर ने मिट्टी की जांच के लिए ‘भू परीक्षा-2’ नाम का एक उपकरण बनाया है. इसकी मदद से कुछ ही मिनटों में मिट्टी का परीक्षण किया जा सकता है.
आईआईटी के विशेषज्ञों का कहना है कि यह उपकरण आने वाले समय में किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि भू परीक्षा-2 मिट्टी की सेहत के बारे में पूरी जानकारी दे देता है.
साथ ही मिट्टी में किस पोषक तत्वों की कमी है, यह उसके बारे में बता देता है. इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर किसान फसल की बुवाई से लेकर खाद की मात्र के बारे में फैसला ले सकते हैं.
सचेत ऐप: यह ऐप अपको तेज बारिश, तूफान, बिजली चमकने, बिजली गिरने की सही जानकारी देगा. यह एप्लीकेशन सभी जगह (सभी लोकेशन) काम करेगा.