ताइवान पिंक अमरूद की बागवानी करते समय करें ये काम, तेजी से बढ़ेंगे पौधे

23 April 2025

Bankatesh kumar

अप्रैल महीने में कई किसानों ने ताइवान पिंक अमरूद की बागवानी शुरू कर दी है.इसकी खेती से किसानों की अच्छी कमाई होती है.

अमरूद की बागवानी

लेकिन अमरूद की बागवानी करने से पहले किसानों को जरूरी बातों का ध्यान रखा चाहिए, वरना पौधें सूख भी सकते हैं.

जरूरी बातों का ध्यान

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पौधे लगाने के दौरान खाद डालते समय थोड़ा चूक हो जाए, तो उनकी ग्रोथ रूक सकती है.

 ग्रोथ रूक सकती है

इसलिए अप्रैल महीने में  ताइवान पिंक अमरूद की बागवानी शुरू करते समय गोबर की सड़ी हुई खाद को मिट्टी में मिला दें.

मिट्टी में मिला दें

हालांकि, गोबरी की सड़ी हुई खाद को पौधों की रोपाई करते समय  सीधे गड्ढे में बिल्कुल भी नहीं डालें. इसे पौधों को नुकसान हो सकता है.

 पौधों को नुकसान

अगर किसानों के पास वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध हो तो पौधा लगाते समय खेत में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

वर्मी कंपोस्ट 

एक्सपर्ट के अनुसार अप्रैल महीने में अमरुद के पौधे लगाते समय सीधे मिट्टी में लगा दें. किसी तरह की कोई ऑर्गेनिक खाद गड्ढे में सीधे नहीं डालें.

ऑर्गेनिक खाद

वहीं, पौधे की पहली निराई गुड़ाई करने पहले खेत से खरपतवार हटा लें. उसके बाद वर्मी कंपोस्ट को मिट्टी में मिला दें. ऐसा करने से पौधों की ग्रोथ  अच्छी होगी. 

पौधों की ग्रोथ