AC चलाने से कार की  माइलेज हो जाती है कम?

18 March 2025

Pratik Waghmare

आजकल हर नई कार में AC मिलता ही है जो गर्मी में सफर को आरामदायक बना देता है. लेकिन अगर एसी ऑन रख कर ड्राइव करते हैं तो माइलेज पर असर पड़ता है?

AC और कार

हां, कार का AC, माइलेज को प्रभावित करता है.  क्योंकि AC इंजन से पावर लेता है, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज डाउन हो जाता है.

AC माइलेज घटाता है?

अगर आप अपनी कार के एयर कंडीशनर को लगातार इसकी अधिकतम सेटिंग पर चलाते हैं तो यह औसत माइलेज रिटर्न 30 फीसदी तक कम कर देता है.

कितना घटता है माइलेज?

कंप्रेसर गैस को दबाकर हाई-प्रेशर लिक्विड बनाता है, कंडेंसर इसे ठंडा करता है, रिसीवर ड्रायर नमी हटाकर ठंडा करता है, एक्सपैंशन वॉल्व दबाव घटाकर इसे इवैपोरेटर में भेजता है और इवैपोरेटर गर्म हवा को ठंडे झोंके में बदल देता है.

AC कैसे काम करता है

अगर AC फुल स्पीड पर चलता है, तो माइलेज 500 km प्रति टैंक तक सीमित हो सकता है. बिना AC के माइलेज 600-625 km तक बढ़ सकता है.

AC और माइलेज

AC बंद कर खिड़कियां खोलने से भी माइलेज कम हो सकता है. खुले शीशे एयर रेजिस्टेंस बढ़ाते हैं, जिससे कार की गति पर असर पड़ता है और फ्यूल ज्यादा खर्च होता है.

खिड़कियां खोलने से असर?

शहर में धीमी रफ्तार पर AC बंद रखें और खिड़कियां खोलें. हाईवे पर तेज रफ्तार में AC चालू रखें और खिड़कियां बंद रखें ताकि एयर रेजिस्टेंस कम हो.

तो फिर क्या करें?