क्या पावर बैंक से फोन चार्ज करने से बैटरी पर सचमुच पड़ता है असर?

31 March 2025

Pradyumn Thakur

आजकल स्मार्टफोन हमेशा हमारे साथ रहते हैं. इन्हें चार्ज रखना बहुत जरूरी है.  

स्मार्टफोन

कई लोग सोचते हैं कि पावर बैंक से चार्ज करने से बैटरी खराब हो सकती है.

बैटरी हो सकती है खराब

कुछ का मानना है कि पावर बैंक सही वोल्टेज नहीं देता. लेकिन ये सच नहीं है, ये सिर्फ एक अफवाह है.

नहीं देता सही वोल्टेज

पावर बैंक खास तकनीक के साथ बनाए जाते हैं. ये आपके फोन को सुरक्षित और स्थिर चार्जिंग देते हैं.

खास तकनीक के साथ आते है पावर बैंक

ज्यादा गर्मी और ओवर चार्जिंग से बैटरी को नुकसान हो सकता है. फोन को पूरी तरह डिस्चार्ज होने से बचाएं.

इन चीजों से होता है नुकसान  

अच्छी क्वालिटी का पावर बैंक इस्तेमाल करें. फोन को पूरी चार्जिंग के बाद अनप्लग कर दें. सही आदतों से बैटरी लंबे समय तक चल सकती है.

पावर बैंक का करें इस्तेमाल