क्या RO का पानी भी होता है एक्सपायर, जानें कब तक सेफ

6 March 2025

Satish Vishwakarma

आज के समय में चाहे घर हो या ऑफिस लगभग हर जगह RO वाटर प्यूरीफायर लगा होता है. हमें लगता है कि इससे फिल्टर किया गया पानी हमारी सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है.  

 RO वाटर प्यूरीफायर

अक्सर हम बिना किसी झिझक के RO से फिल्टर किए गए पानी को कई दिनों तक स्टोर करके पीते रहते हैं. हम सोचते हैं कि फिल्टर किए गए पानी की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका भी एक निश्चित एक्सपायरी डेट होती है.

 होती है एक्सपायरी डेट  

फिल्टर किए गए पानी की भी एक निश्चित शेल्फ लाइफ होती है और लंबे समय तक स्टोर करने पर यह खराब हो सकता है.  

क्या RO के पानी की एक्सपायरी होती है?

 इसमें बैक्टीरिया, शैवाल और कवक पनप सकते हैं, खासकर अगर इसे खुला या रोशनी में रखा जाए. 

 खराब हो सकता है फिल्टर किया पानी?

RO फिल्टर दूषित कणों को जमा कर लेता है, जिससे उसकी फिल्टरिंग क्षमता कम हो जाती है. इसलिए समय-समय पर फिल्टर की सफाई और रिप्लेसमेंट जरूरी है.  

RO फिल्टर की सफाई जरूरी है

 अगर सही तरीके से स्टोर किया जाए, तो RO से फिल्टर किया गया पानी 6 महीने तक सुरक्षित रहता है.  

कब तक सुरक्षित रहता है?

बोतलबंद फिल्टर पानी को सही तरीके से रखने पर लगभग 2 साल तक उपयोग किया जा सकता है. इसे सूरज की रोशनी और केमिकल्स से बचाकर रखना जरूरी है.  

बोतलबंद पानी की एक्सपायरी

 RO का पानी हमेशा ढके हुए, साफ और फूड-ग्रेड क्वालिटी वाले कंटेनर में स्टोर करें. स्टोरेज टैंक को समय-समय पर साफ करें।  

पानी स्टोर करने का सही तरीका

RO फिल्टर को हर 6-12 महीने में बदलना चाहिए, ताकि पानी की क्वालिटी बनी रहे और हेल्थ  पर कोई असर न पड़े.  

RO फिल्टर बदलने का समय

पानी को रोशनी और गर्मी से बचाकर रखें, कंटेनर को नियमित रूप से धोएं और समय-समय पर अपने RO सिस्टम की सर्विसिंग कराएं. 

कैसे करें पानी की गुणवत्ता बनाए?