04 April 2025
Pradyumn Thakur
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 अप्रैल को नई "गोल्ड कार्ड" वीजा की पहली झलक दिखाई.
यह 'गोल्ड कार्ड' 5 मिलियन डॉलर का है. यानी करीब 43 करोड़ रुपये. यह कार्ड सुनहरे रंग का है और इस पर ट्रंप की तस्वीर बनी है.
इसे "ट्रंप कार्ड" भी कहते हैं. यह विदेशी निवेशकों के लिए बनाया गया है.
इसके जरिए अमेरिका में रहने की इजाजत मिलती है.
यह ग्रीन कार्ड की तरह काम करता है. ट्रम्प ने कहा कि यह दो हफ्ते में मौजूद होगा, यानी यह 17-18 अप्रैल तक मिल सकता है.
ट्रंप खुद इसके पहले खरीददार हैं. यह वीजा तुरंत नागरिकता नहीं देता. लेकिन यह भविष्य में नागरिकता का रास्ता खोलता है.
यह सामान्य ग्रीन कार्ड का एक शानदार ऑप्शन है.