AI से कभी नहीं पूछें ये 8 सवाल

03 April 2025

Pratik Waghmare

लोग अब पहले से ज्यादा AI चैटबॉट्स से सलाह लेने लगे हैं, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि इन पर पूरी तरह निर्भर रहना खतरनाक हो सकता है, खासकर हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए.

AI चैटबॉट्स

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में  हर 5 में से 1 व्यक्ति ने स्वास्थ्य सलाह के लिए AI का सहारा लिया है.  वहीं, एक सर्वे बताता है कि 25% लोग थेरेपी के ऊपर चैटबॉट्स को चुनते हैं.

हेल्थ और AI

चैटबॉट्स डॉक्टर नहीं होते, इसलिए स्वास्थ्य से  जुड़ी सलाह के लिए AI से पूछना खतरनाक हो  सकता है. इसके अलावा, बीमा (इंश्योरेंस) की  जानकारी भी साझा न करें.

स्वास्थ्य सलाह

चैटबॉट्स से नाम, पता, फोन नंबर या ईमेल  जैसी निजी जानकारी साझा न करें, क्योंकि यह  जानकारी आपके ऑनलाइन गतिविधियों को  ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. 

पर्सनल जानकारी

बैंक खाता नंबर, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, या सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसी वित्तीय जानकारी चैटबॉट्स को नहीं देनी चाहिए, क्योंकि इससे आपकी पहचान या पैसे चोरी हो सकते हैं. 

फाइनेंशियल जानकारी

किसी भी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड चैटबॉट्स को बताना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इससे आपके अकाउंट्स पर साइबर हमले का खतरा बढ़ सकता है.

पासवर्ड

चैटबॉट्स इंसान नहीं होते और न ही वे आपके राज को सुरक्षित रख सकते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की संवेदनशील जानकारी उनसे साझा न करें.

सीक्रेट

ज्यादातर चैटबॉट्स अनुचित सामग्री को फिल्टर करते हैं और ऐसा करने पर आपको बैन किया जा सकता है. इंटरनेट कभी कुछ नहीं भूलता, इसलिए ऐसी सामग्री कभी साझा न करें.

अश्लील