06 Feb 2025
satish vishwakarma
दुबई अपनी भव्यता और आधुनिकता के लिए मशहूर है. यहां की गगनचुंबी इमारतें, लग्जरी लाइफस्टाइल और अद्भुत आर्किटेक्चर दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ खींचती हैं. अब दुबई एक नए चमत्कारी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.
इस प्रोजेक्ट के तहत हवा में रिजॉर्ट बनाया जाएगा. इसे दुबई के जबील पार्क में "थर्म दुबई" नाम से दुनिया का सबसे ऊंचा वेल-बीइंग रिजॉर्ट बनाया जाएगा. यह रिजॉर्ट 100 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा, जो 5 लाख वर्ग फीट में फैला होगा.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रिजॉर्ट साल 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसकी घोषणा की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इस नए लैंडमार्क के विकास के लिए करीब 47 अरब रुपये की मंजूरी दी है. रिजॉर्ट में एक इंटरैक्टिव पार्क और दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर बॉटेनिकल गार्डन भी होगा.
यहां सालभर में करीब 1.7 मिलियन लोग घूम सकेंगे. इस रिजॉर्ट को बनाने की योजना "दुबई क्वालिटी ऑफ लाइफ स्ट्रैटेजी 2033" के तहत बनाई जा रही है, जिसके तहत वहां के लोगों को रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाना है.
इस परियोजना के तहत 200 से अधिक पार्कों का विकास, समुद्र तटों पर साइकिलिंग ट्रैक का विस्तार, रात में तैराकी और समुद्र तटों की लंबाई बढ़ाने जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.