11 Dec
Bankatesh kumar
धीरे- धीरे पढ़े लिखे लोगों की भी खेती के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है.
अब अच्छी- खासी सैलरी की नौकरी छोड़कर इंजीनियर और एमबीए पास युवक खेती में हाथ आजमा रहे हैं.
अगर युवा सफेद चंद की खेती करते हैं, तो जल्दी ही करोड़पति बन जाएंगे.
खास बात यह है कि सफेद चंदन की खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है.
सफेद चंदन की लकड़ी बहुत एक्सपेंसिव होती है. मार्केट में इसका रेट 8 से 10 हजार रुपये किलो है.
जबकि विदेशों में एक किलो सफेद चंदन की कीमत 25 हजार रुपये है.
यानी कि इसके एक पेड़ से लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है.
एक एकड़ में सफेद चंदन की खेती शुरू करने पर एक लाख रुपये की लागत आती है.
लेकिन 14 से 15 साल बाद इससे आप करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं.