ये हैं गूगल सर्च के 8 राज टाइप करो और मजे लो

11 March 2025

Pratik Waghmare

गूगल सर्च बार आपको कैलकुलेशन की सुविधा देता है, इसके लिए आपको अलग से ऐप खोलने की जरूरत नहीं. URL की जगह पर टाइप करें क्या प्लस/माइस/गुणा/भाग करना है, जवाब मिल जाएगा.

कैलकुलेटर

किसी भी भाषा को अन्य भाषा में ट्रांसलेट करना आसान है. URL की जगह टाइप करें 'Translate' फिर लिखें उस भाषा का नाम जिसे आप बदलना चाहते हैं, फिर लिखें उस भाषा का नाम जिसमें आप बदलना चाहते हैं और आगे क्या बदलना है वो लिखें. ट्रांसलेट हो जाएगा.  

ट्रांसलेशन

अगर आपको करेंसी एक्सचेंज जानना है जैसे 1 डॉलर में कितने रुपये या किलोमीटर को मीटर में बदलना है, या मिलियन को करोड़ में तो बस सर्च बार में लिखें - 10KM to Meters या 1 Dollar to Rupees.

करेंसी और यूनिट 

गूगल सर्च बार में लिखें Google Gravity और फिर सर्च करने की जगह "I'm Feeling Lucky" पर क्लिक करें. उसके बाद ग्रैविटी स्क्रीन का मजा लें, अभी करके देखें...

गूगल ग्रैविटी

किसी खास वेबसाइट के लिए सर्च कर रहे हैं तो सर्च बार में ':' (कोलन) का इस्तेमाल करें. कुछ ऐसे. Shahrukh Khan: wikipedia.org" इसके बाद आपको शाहरुख खान को लेकर विकिपीडिया के सर्च रिजल्ट ही मिलेंगे.

वेबसाइट में खोजें

अगर आपके पास सिक्का नहीं है और उसे उछाल कर आप कुछ तय करना चाहते हैं तो सर्च बार या URL पर लिखें flip a coin. आप roll a die भी लिख सकते हैं, इसके बाद स्क्रीन पर डाइ आ जाएगा जो नंबर बताएगा.

सिक्का उछालें

कई बार किसी गाने की धुन दिमाग में रह जाती है लेकिन बोल याद नहीं आते. ऐसे में कैसे वो गाना सर्च करें. तो सर्च बार में गूगल के माइक पर क्लिक करें और वो गाना गुनगुनाएं गूगल आपको वो गाना खोज कर देगा.

गुनगुनाकर सर्च करें

स्टॉपवॉच के लिए भी किसी अलग ऐप पर नहीं जाना होगा. केवल लिखें stopwatch और स्कीन पर स्टॉपवॉच आ जाएगी. ऐसे ही timer सर्च करें और ऑन-स्क्रीन कंट्रोल से टाइमिंग मैनेज करें. 

स्टॉपवॉच और टाइमर