इलेक्ट्रिक कार में हो सकता है विस्फोट, अगर इन 3 बातों पर नहीं दिया ध्यान

   14 April 2025

Pradyumn Thakur

गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार की बैटरी का खास ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आपकी गाड़ी में आग भी लग सकती है.

इलेक्ट्रिक कार

बैटरी को कभी भी 100% तक चार्ज न करें. 30% से 80% तक चार्ज करना बैटरी के लिए सबसे अच्छा है.

बैटरी

लगातार फुल चार्ज करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है. इससे बैटरी की उम्र कम हो सकती है.

बैटरी की उम्र

गर्मियों में बैटरी ज्यादा गर्म होने से आग का खतरा बढ़ता है. चार्जिंग के बाद बैटरी को प्लग में ज्यादा देर न छोड़ें.

आग का खतरा

इलेक्ट्रिक कार को सीधे धूप में चार्ज करने से बचें. धूप में चार्ज करने से बैटरी का तापमान बहुत बढ़ता है.

धूप में चार्ज करने से बचें

ज्यादा तापमान बैटरी की क्षमता को कम करता है. इससे कार की रेंज भी घट सकती है.

बैटरी की क्षमता

कार को छायादार जगह में चार्ज करें. ऐसा करने से बैटरी सुरक्षित रहती है. 

छायादार जगह में चार्ज करें