घूमने का खर्च सिर्फ 25 रुपये, ये है आनंद महिंद्रा की फेवरेट जगह

   07 April 2025

Satish Vishwakarma

 मुंबई वालों को शांति, हरियाली और ताजगी के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, मालाबार हिल पर खुला है शहर का पहला Elevated Nature Trail. यह एक ऐसा रास्ता है, जो आपको पेड़ों की ऊँचाई पर चलने का मौका देता है.   

Elevated Nature Trail

इस नेचर ट्रेल की प्रेरणा सिंगापुर से ली गई है. सिंगापुर के मशहूर ‘ट्री टॉप वॉक’ इसकी आइडिया का आधार है. खास बात यह भी है कि मुंबई में पहली बार ऐसा ऊँचा जंगली रास्ता बनाया गया है.

कहां से आया ये आइडिया?  

यह रास्ता कमला नेहरू पार्क से जुड़ता है और डूंगरवाड़ी की हरियाली तक पहुँचता है. शहर के बीचों-बीच बना यह ट्रेल अब सुकून की नई पहचान बन गया है.   

कहां बना है ये ट्रेल?  

बिजनेस लीडर आनंद महिंद्रा ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा कि अब यह उनकी बकेट लिस्ट में शामिल हो गया है, जिससे अब उन्हें नैचरल ब्यूटी के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.   

 आनंद महिंद्रा भी हुए प्रभावित  

485 मीटर लंबा और 2.4 मीटर चौड़ा यह रास्ता घने जंगल जैसा है. यहां आपको गुलमोहर, बरगद, जामुन और बादाम जैसे पेड़ दिखेंगे. हर कोना फोटो खींचने लायक है.   

 क्या दिखेगा रास्ते में?  

यहाँ उड़ते हुए तोते, बुलबुल और किंगफिशर जैसे रंग-बिरंगे पक्षी दिखेंगे. साथ ही, कभी-कभार कोई छोटा अजगर भी नजर आ सकता है.   

 जानवरों से मिलिए  

यहां बना Sea Viewing Deck आपको अरब सागर और गिरगांव चौपाटी का जादुई नजारा दिखाएगा. ऊपर से चलने का अनुभव और नीचे लहरों के संगीत का एहसास, दोनों ही अनोखे होंगे. 

सी व्यू डेक

इस वॉकवे में लकड़ी का अधिक और कंक्रीट का कम उपयोग किया गया है. इसके अलावा, रास्ते में आपको पानी का बहाव और जानवरों की आवाजाही भी देखने को मिलेगी. 

प्रकृति का पूरा ख्याल रखा गया है