क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग में बरतें ये सावधानियां!, वरना हो जाएगा हैक!

06 Dec 2024

Tejaswita Upadhyay

कार्ड स्वाइप करते समय इसे किसी कर्मचारी या अजनबी को न सौंपें. POS मशीन पर खुद नजर रखें और सुनिश्चित करें कि आपका कार्ड किसी अनधिकृत डिवाइस में इस्तेमाल न हो.

कार्ड को हमेशा अपनी निगरानी में रखें

स्वाइप मशीन या POS टर्मिनल पर छेड़छाड़ के संकेत देखें. अगर मशीन संदिग्ध लगे तो कार्ड का उपयोग करने से बचें.

मशीन को ध्यान से चेक करें

PIN दर्ज करते समय कीपैड को अपने हाथ से कवर करें. आसपास मौजूद किसी व्यक्ति को आपका PIN देखने का मौका न दें.

PIN दर्ज करते समय सतर्क रहें

लेन-देन की रसीद को ध्यान से जांचें. अगर कोई गलत राशि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना दें.

संदिग्ध लेन-देन पर नजर रखें

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करते समय सुनिश्चित करें कि मशीन सही दूरी पर हो. अनजाने में डबल ट्रांजैक्शन से बचने के लिए सतर्क रहें.

कॉन्टैक्टलेस कार्ड का उपयोग समझदारी से करें

हर ट्रांजैक्शन पर SMS अलर्ट और ईमेल नोटिफिकेशन सेट करें. इससे आपको किसी भी अनधिकृत लेन-देन की तुरंत जानकारी मिलेगी.

SMS और बैंक अलर्ट चालू रखें

कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को OTP, कार्ड नंबर, CVV या एक्सपायरी डेट न बताएं. बैंक या कोई अधिकारी भी ये जानकारी कभी नहीं मांगता.

ओटीपी और कार्ड डिटेल्स को गोपनीय रखें

किसी भी "फ्री गिफ्ट" या "लॉटरी जीत" जैसे ऑफर में कार्ड की जानकारी न दें. ये अक्सर फ्रॉड करने का तरीका होते हैं.

फर्जी ऑफर्स और स्कीम से बचें

मासिक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को बारीकी से जांचें. यदि कोई असामान्य लेन-देन दिखे, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.

कार्ड स्टेटमेंट नियमित रूप से चेक करें