एक साल बाद भी अनंत अंबानी की शादी चर्चा में, इस अमेरिकी हस्ती ने किया जिक्र

15 March 2025

Pradyumn Thakur

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय था. शादी को लगभग एक साल होने को है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

अनंत अंबानी की शादी के चर्चा आज भी है. दरअसल, किम और ख्लोए कार्दशियन, जो एक अमेरिकी मीडिया हस्ती, सोशलाइट, मॉडल और व्यवसायी हैं. उन्होंने अपने शो इस शादी का जिक्र किया है.

चर्चा में अनंत अंबानी की शादी

वे जुलाई 2024 में मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुई थीं. उनके रियलिटी शो The Kardashians के नए एपिसोड में उस भव्य शादी के बारे में बात की.

The Kardashians

उन्होंने शादी की जगह को "लाखों फूलों" से सुसज्जित और "हर चीज में हीरे" होने का वर्णन किया. ख्लोए ने कहा कि यह शादी का माहौल शानदार था.

ये बातें कही

किम ने इसे एक अलग दुनिया जैसा महसूस हुआ. ख्लोए ने राधिका की शादी में पेड़ के आकार की नाव पर आने का जिक्र किया. किम ने कहा हर चीज में हीरे थे. गायों के पैरों में हीरे की बालियां थी.

अलग दुनिया जैसा किया महसूस

ख्लोए ने यह भी बताया कि अंबानी परिवार शादी से पहले कई चैरिटी काम कर रहा था. किम ने कहा कि वह अंबानी परिवार को नहीं जानती थीं. लेकिन उसके दोस्त लोरें श्वार्ज ने उन्हें शादी में बुलाया था.

चैरिटी काम कर रहा था अंबानी परिवार

ख्लोए ने शादी का निमंत्रण कार्ड के बारे में भी बताया. यह 18-22 किलो वजन का था और उसमें संगीत भी बजता था. दोनों बहनों ने कहा कि इतने भव्य निमंत्रण को कोई नकार नहीं कर सकता था.

भव्य थी शादी