19 March 2025
Pratik Waghmare
साइकिल ट्रांसपोर्ट के लिए सबसे किफायती साधन है. भारत में हजारों लोग इसका इस्तेमाल रोजाना करते हैं, फिर चाहे खाना डिलीवर करना हो या काम पर जाना. लेकिन अगर आप प्रोफेशनल स्तर पर जाना चाहते हैं, तो आपको हाई-एंड साइकिल चाहिए.
महंगी साइकिलों की शुरुआत 4,60,000 से होती है और Scott, Giant, Trek, और Merida जैसी कंपनियों की साइकिलें 10 लाख तक की कीमत में उपलब्ध हैं. लेकिन कुछ साइकिलें इतनी दुर्लभ हैं कि सड़क पर इन्हें देख पाना भी मुश्किल है.
लाखों की साइकिलें
ये महंगी साइकिलें पूरी तरह कस्टम-बिल्ट होती हैं. स्टोर पर आपको केवल फ्रेम सेट दिखेगा. बाकी हर चीज – गियर सिस्टम, व्हील्स, स्पोक्स, हैंडलबार – सबकुछ कस्टमाइज किया जा सकता है. इन्हें आमतौर पर एथलीट्स खरीदते हैं.
प्रोफेशनल्स के लिए साइकिलें
यह साइकिल कई Tour De France विजेताओं की पसंद रही है. इसका फ्रेम बेहद हल्का और मजबूत है, जिससे यह पहाड़ों पर चढ़ने के लिए खास है. इसकी कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये तक है.
Basso Diamante SV
De Rosa ब्रांड के फाउंडर उगो डी रोसा, खुद एक साइकिलिस्ट थे. यह मॉडल इटली के मशहूर डिजाइन हाउस Pininfarina के साथ मिलकर बनाया गया है. इसकी कीमत 12 से 15 लाख है.
De Rosa SK Pininfarina
यह ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड तीन पूर्व Toyota R&D इंजीनियरों द्वारा 2015 में शुरू किया गया था. यह मॉडल बेहद एक्सक्लूसिव है. इसे हर देश में सिर्फ एक ही ग्राहक को बेचा जाता है. इसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा है.
Bastion Demon
Pinarello Dogma F12 ब्रिटिश रेसिंग टीम Ineos Grenadiers की आधिकारिक टीम बाइक है. इसका वजन सिर्फ 840 ग्राम है और यह बेहतरीन स्पीड और परफॉर्मेंस देती है. इसकी कीमत 15 लाख से ज्यादा है.
Pinarello Dogma F12
इस साइकिल को Mario Cipollini के स्पीड और ताकत के विचार को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका फ्रेम अन्य साइकिलों की तुलना में ज्यादा कड़ा है, जिससे पेडलिंग के दौरान पावर लॉस नहीं होता. इसकी कीमत भी 15 लाख से ज्यादा है.
Cipollini RB1K