02 Dec
Bankatesh kumar
02 Dec
तुलसी के बाद घरों में सबसे अधिक लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. यहां तक कि कई लोग ऑफिस में भी डेस्क पर मनी प्लांट का गमला रखते हैं.
लेकिन सर्दी के मौसम का असर इसके ऊपर भी देखने को मिलता है. बर्फीली हवाओं के चलते मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.कई बार तो यह मुरझा भी जाता है.
ऐसे में सर्दी के मौसम में मनी प्लांट की सही तरह से देखभाल करने की जरूरत होती है. ऐसे में आज हम इसको हरा-भरा रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.
हर पौधे के विकास के लिए पानी की जरूरत होती है.इसलिए मनी प्लांट के गमले में समय-समय पर पानी देते रहें.
अगर कांच की बोतल में मनी प्लांट लगा है, तो हर दो हफ्ते में उसका पानी चेंज करते रहें. अगर आपका मनी प्लांट गमले में है तो उसे ज्यादा पानी नहीं दें.
क्योंकि ज्यादा पानी देने से गमले में लगा मनी प्लांट की जड़ें सड़ने लगती हैं.इसलिए उसे हरा भरा रखने के लिए विटामिन ई और विटामिन सी की कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप एक्सपायर दवाइयों को भी खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं. इन दवाइयों को मनी प्लांट के पानी या मिट्टी में मिला सकते हैं.
अगर आपके मनी प्लांट के पत्ते ठंड के चलते पीले पड़ने लगे हैं तो ऑलिव ऑयल,नारियल तेल या सरसों तेल को भी पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इससे मनी प्लांट के पीले पत्तों में भी चमक आ जाएगी. साथ ही कड़ाके की ठंड में भी आपका पौधा हरा-भरा रहेगा.