01 April 2025
Bankatesh kumar
आज एक अप्रैल है. यानी आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है. अब किसान गेहूं की कटाई करेंगे और दूसरी फसलों की बुवाई करेंगे.
लेकिन बहुत से किसान असमंजस में हैं, कि वे कौन सी फसल की बुवाई करें ताकि अधिक से अधिक कमाई हो.
लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम ऐसी फसलों के बारे में बात करेंगे, जिनकी अप्रैल महीने में बुवाई करने पर बंपर कमाई होगी.
किसान चाहें, तो अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में करेला, बैंगन और भिंडी की खेती शुरू कर सकते हैं. तीनों ही सब्जियां मॉनसून आते ही उत्पादन देने लगेंगी.
ऐसे में किसानों की बंपर कमाई होगी. क्योंकि बरसात के मौसम में मार्केट में सब्जियों की आवक कम हो जाती है. ऐसे में सब्जियां महंगी हो जाती है.
इसके चलते किसानों को सब्जियों का भाव अच्छा मिलेगा और बंपर कमाई कर पाएंगे.लेकिन अप्रैल महीने में भिंडी की बुवाई करते समय किसान अच्छी किस्म के बीज का इस्तेमाल करें.
एक एकड़ में भिंडी की खेती करने पर 5 से 6 किलो बीज की जरूरत पड़ेगी.बुवाई के 45 से 50 दिन बाद भिंडी का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
इसी तरह किसान बीज शोधन करने के बाद करेला की फसल की बुवाई करें.बरसात में करेला बहुत महंगा हो जाता है. किसान इसकी खेती से मालामाल हो जाएंगे.
इसी तरह किसान अप्रैल महीने में बैंगन की खेती कर सकते हैं. रोपाई करने के 45 दिन बाद बैंगन का उत्पादन शुरू हो जाएगा.