अप्रैल में किसान इन सब्जियों की करें बुवाई, होगी छप्पर फाड़ कमाई

01 April  2025

Bankatesh kumar

आज एक अप्रैल है. यानी आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है. अब किसान गेहूं की कटाई करेंगे और दूसरी फसलों की बुवाई करेंगे.

गेहूं की कटाई

लेकिन बहुत से किसान असमंजस में हैं, कि वे कौन सी फसल की बुवाई करें ताकि अधिक से अधिक कमाई हो.

अधिक कमाई

लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम ऐसी फसलों के बारे में बात करेंगे, जिनकी अप्रैल महीने में बुवाई करने पर बंपर कमाई होगी.

बंपर कमाई

किसान चाहें, तो अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में करेला, बैंगन और भिंडी की खेती शुरू कर सकते हैं. तीनों ही सब्जियां मॉनसून आते ही उत्पादन देने लगेंगी.

बैंगन और भिंडी

ऐसे में किसानों की बंपर कमाई होगी. क्योंकि बरसात के मौसम में मार्केट में सब्जियों की आवक कम हो जाती है. ऐसे में सब्जियां महंगी हो जाती है.

सब्जियां महंगी

इसके चलते किसानों को सब्जियों का भाव अच्छा मिलेगा और बंपर कमाई कर पाएंगे.लेकिन अप्रैल महीने में भिंडी की बुवाई करते समय किसान अच्छी किस्म के बीज का इस्तेमाल करें.

भिंडी की बुवाई

एक एकड़ में भिंडी की खेती करने पर 5 से 6 किलो बीज की जरूरत पड़ेगी.बुवाई के 45 से 50 दिन बाद भिंडी का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

भिंडी का उत्पादन

इसी तरह किसान बीज शोधन करने के बाद करेला की फसल की बुवाई करें.बरसात में करेला बहुत महंगा हो जाता है. किसान इसकी खेती से मालामाल हो जाएंगे.

करेला

इसी तरह किसान अप्रैल महीने में बैंगन की खेती कर सकते हैं. रोपाई करने के 45 दिन बाद बैंगन का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

 बैंगन का उत्पादन