25 Oct 2024
यतींद्र लवानिया
इस महीने में विदेशी निवेशकों ने एशियाई बाजार में सबसे ज्यादा निकासी भारत से की है.
अक्टूबर में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारत से 93,088 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं
विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते अक्टूबर में अब तक सेंसेक्स 5,767.58 अंक यानी 6.77%. गिर चुका है.
इस दौरान निफ्टी में भी करीब 1,823.35 अंक के साथ 7.01% की गिरावट आई है.
इस महीने जैसे-जैसे भारतीय बाजार में गिरावट आई, चीनी बाजार में तेजी आती गई.
अक्टूबर में जहां भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में 7% तक की गिरावट आई है. चीनी बेंचमार्क इंडेक्स CSI 100 में इस दौरान 411.10 अंक के साथ 11.60% का उछाल आया है.
माना जा रहा था कि भारतीय बाजार से निकाल का विदेशी निवेशकों ने पूरा पैसा चीनी बाजार में डाल दिया है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
अक्टूबर में एफआईआई ने फिजी में 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा 13 हजार करोड़ ताइवान में निवेश किया है.
अक्टूबर में एफआईआई के कैपिटल इनफ्लो के मामले में जापान टॉप पर रहा. यहां 1 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है.