01 Jan 2025
satish Vishwakarma
1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार लोकसभा में बजट पेश कर रही है. इनके नाम सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड है.
2024 में आम चुनाव होने की वजह से वित्त मंत्री ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था. तब उनका बजट भाषण 56 मिनट तक चला था.
वित्त मंत्री ने उसके बाद 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश किया. यह बजट भाषण 01 घंटे 25 मिनट का था.
वित्त मंत्री सीतारमण ने 2023-24 के लिए 87 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था. वहीं 2019 में उनका बजट भाषण 2 घंटे 17 मिनट का था और 2022 में वह 92 मिनट तक बोलीं थीं.
निर्मला सीतारमण के ही नाम भारतीय इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का भी रिकॉर्ड है. केंद्रीय बजट 2020 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण है. यह 2 घंटे 42 मिनट तक चला था.
साल 2019 में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए अपना पहला बजट पेश किया था. उस भाषण के साथ, उन्होंने सबसे लंबे बजट संबोधन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम पटेल द्वारा दिया गया था.
शब्दों के लिहाज से मनमोहन सिंह की ओर से 1991 में दिया गया बजट भाषण सबसे लंबा था. यह 18700 शब्दों का था.