वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में पाकिस्तान से भी पीछे भारत, जाने नंबर 1 कौन

21 March 2025

VIVEK SINGH

फिनलैंड ने लगातार 2025 में भी सबसे खुशहाल देश का स्थान बरकरार रखा. सामाजिक सहयोग, हाई प्रति व्यक्ति GDP और स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण यह टॉप पर है.  

फिनलैंड - सबसे खुशहाल देश  

डेनमार्क सामाजिक सुरक्षा और हाई लिविंग स्टैंडर्ड के कारण दूसरे स्थान पर है. वहां के लोग अपनी स्वतंत्रता और जीवन की क्वालिटी से संतुष्ट हैं.  

डेनमार्क - दूसरे स्थान पर

आइसलैंड ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसकी स्थिर अर्थव्यवस्था, हाई लिविंग स्टैंडर्ड और कम्युनिटी सहयोग ने इसे खुशहाल देशों में टॉप स्थान पर रखा है.  

आइसलैंड - तीसरे स्थान पर

इजरायल अपने स्थिर सामाजिक ताने-बाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण चौथे स्थान पर है . यहां के लोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सरकार के वेलफेयर से संतुष्ट हैं.  

 इजरायल - चौथे स्थान पर

नीदरलैंड्स ने पांचवां स्थान प्राप्त किया . यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत है और सामाजिक सहयोग भी बेहतरीन है .  

 नीदरलैंड्स - पांचवें स्थान पर

भारत 147 देशों में 118वें स्थान पर है. भारत में सामाजिक सहयोग तो अच्छा है, लेकिन स्वतंत्रता और भ्रष्टाचार को लेकर स्कोर कम है.  

 भारत - 118वां स्थान   

पाकिस्तान ने 109वां स्थान हासिल किया. आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद, पाकिस्तान ने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया.  

पाकिस्तान - 109वां स्थान

टॉप 5 देश जहां खुशहाली ज्यादा है और लिविंग ऑफ स्टैंडर्ड भी अच्छा. वहीं भारत को अपने नागरिकों की खुशहाली और लिविंग स्टैंडर्ड को बेहतर करने के लिए  और प्रयास करने की जरूरत है .

भारत को सुधार की जरूरत