30 Oct 2024
Shashank Srivastava
काल्पनिक तस्वीरें
दिवाली आने वाली है. देशभर में इस त्यौहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली में पटाखे फोड़ने को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है.
लेकिन कई राज्य में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दिवाली और सर्दी के मौसम के कारण कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर काफी खराब हो जाता है. आइए जानते हैं किन राज्यों में पटाखे फोड़ना मना है.
दिल्ली में पिछले कुछ सालों से दिवाली के वक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इसके पीछे का कारण दिल्ली की हवा का खराब होना है.
बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गया जैसे शहरों में सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसमें ग्रीन क्रैकर्स भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में भी ये नियम लागू कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है. इससे 30 फीसदी कम प्रदूषण फैलता है.
पंजाब में भी पटाखों पर रोक है. दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस और नए साल के मौके पर पटाखों का इस्तेमाल सीमित घंटों के लिए किया जा सकता है.
कर्नाटक राज्य सरकार ने भी दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच लोग रात के 8 बजे से 10 बजे के बीत ग्रीन पटाखे ही फोड़ सकते हैं.
केरल में भी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केरल सरकार के अनुसार, लोग रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हरियाणा में भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. खासकर गुरुग्राम में दिल्ली की तरह ही नियम बनाए गए हैं. दिवाली और गुरु पर्व के दौरान लोग रात के 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
राज्य सरकार ने पटाखों के लिए कुछ घंटों का समय निश्चित किया है. तमिलनाडु में लोग सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात में 7 बजे से 8 बजे तक के बीच में बी पटाखे जला सकते हैं.
पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी पटाखों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. रात 8 से 10 बजे के दौरान लोग केवल ग्रीन पटाखों को ही फोड़ सकते हैं.