तालाब में डालें इस चीज का घोल, कई गुना बढ़ जाएगा मछलियों का वजन

   14 April 2025

Bankatesh kumar

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा दे रही है.

मछली पालन

मछली पालन करने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी कई किसानों की शिकायत रहती है कि उन्हें इसमें मुनाफा नहीं हो रहा है.

मुनाफा नहीं हो रहा

उनके तालाब की मछलियों का वजन तेजी से नहीं बढ़ रहा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

आर्थिक नुकसान

लेकिन किसानों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिससे मछलियों को वजन तेजी से बढ़ेगा.

 चिंता करने की जरूरत

एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों के वजन को तेजी से बढ़ाने के लिए तालाब में गोबर के साथ मुर्गियों की बीट मिलाकर डालें. इससे मछलियों को बहुत फायदा होगा.

बीट मिलाकर डालें

किसान एक साल के अंदर तालब के अंदर 15 टन तक गोबर और 6 टन तक मुर्गी की बीट डाल सकते हैं. लेकिन इसे  घोल बनाकर ही तालाब में डालें.

15 टन तक गोबर

 इससे मछलियों का वजन तेजी के साथ बढ़ेगा.क्योंकि ये घोल मछलियों के लिए खाद का काम करता है. इससे मछली पालन में लागत भी कम आएगी.

खाद का काम

किसान तालाब में इस घोल का छिड़काव हर महने कर सकते हैं. इससे कम लागत में मछलियों का वजन बढ़ेगा. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा.

अच्छा मुनाफा होगा