ये हैं 15 लाख में  5-स्टार सेफ्टी वाली कारें

16 April 2025

Pratik Waghmare

Global NCAP के 'Safer Cars for India' कैंपेन में Nexon को 5-स्टार रेटिंग मिली है – एडल्ट सुरक्षा में 32.22/34 और बच्चों की सुरक्षा में 44.52/49. इसमें 6 एयरबैग्स, ESC, ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. कीमतें 8.09 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

Tata Nexon

Taigun को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसने एडल्ट सुरक्षा के लिए 92.47% और बच्चों के लिए 91.84% स्कोर किया है. इसमें भी 6 एयरबैग्स, ESC, TPMS और ISOFIX जैसे फीचर्स हैं. इसकी कीमत ₹10.69 लाख से ₹15.08 लाख तक है (टर्बो वेरिएंट्स के लिए).

Volkswagen Taigun

Taigun की तरह ही Kushaq को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिसमें एडल्ट सुरक्षा स्कोर 29.64/34 है. इसमें बेस वेरिएंट में दो एयरबैग्स और ESC स्टैंडर्ड हैं, जबकि ऊंचे वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसकी कीमत ₹10.99 लाख से ₹15.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.

Skoda Kushaq

दिसंबर 2023 में Global NCAP टेस्ट में Scorpio-N को एडल्ट सुरक्षा के लिए 5-स्टार और बच्चों के लिए 3-स्टार मिले. इसमें ESC और मजबूत बॉडी शेल स्ट्रक्चर है. कीमतें ₹12.74 लाख से शुरू होकर ₹19.11 लाख तक जाती हैं.

Mahindra Scorpio-N

इस कॉम्पैक्ट SUV को 5-स्टार NCAP रेटिंग मिली है. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल या 1.5L डीजल इंजन है. फीचर्स में ADAS, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. इसकी कीमत ₹7.49 लाख से ₹15.49 लाख तक जाती है (AX7L वेरिएंट तक).

Mahindra XUV300 

Harrier एक 5-सीटर SUV है जिसमें 2.0L टर्बो डीजल इंजन (167.67 bhp) मिलता है और माइलेज 16.8 kmpl है. इसका फ्यूल टैंक 50 लीटर का है और कीमत ₹17.83 लाख से ₹31.01 लाख के बीच है.

Tata Harrier

यह भी एक 5-सीटर SUV है जिसमें 1.2L इंजन (118.2 bhp) है और माइलेज 17.4 kmpl देती है. इसमें 44 लीटर का फ्यूल टैंक है और कीमत ₹11.19 लाख से ₹22.60 लाख तक जाती है. इन सभी गाड़ियों में सुरक्षा के साथ-साथ परफॉर्मेंस और माइलेज भी अच्छा है.

Tata Curvv