28 March 2025
Pradyumn Thakur
क्या आप अपनी पहली नौकरी शुरू करने जा रहे हैं? ऐसे में आप इन 5 आसान पर्सनल फाइनेंस टिप्स को फॉलो कर सकते है.
सबसे पहले बजट समझदारी से बनाएं. अपनी कमाई का हिसाब रखें. खर्चे पर कंट्रोल करें ताकि जरूरत से ज्यादा खर्च न हो.
आप अपने सैलरी का 50 फीसदी जरूरी चीजों, 30 फीसदी शौक और 20 फीसदी बचत के लिए रखें.
हर महीने कुछ पैसे बचाएं और 3-6 महीने के खर्च के लिए इमरजेंसी फंड बनाएं.
जैसे म्यूचुअल फंड या ETF में पैसे लगाएं और भविष्य के लिए NPS जैसे रिटायरमेंट प्लान चुनें.
छोटे खर्च करें और समय पर बिल चुकाए. साथ ही जरूरत हो तभी कर्ज लें और ज्यादा कर्ज से बचें.
मेडिकल खर्चों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस और परिवार की सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस लें. अपने खर्चे ट्रैक करने के लिए बजटिंग टूल्स का इस्तेमाल करें और महंगी चीजों पर फिजूलखर्ची से बचें.