मार्केट में निवेश करने से पहले फॉलो करें ये बेबी स्टेप्स, होगा केवल मुनाफा!

05 Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

निवेश करने से पहले अपने वित्तीय लक्ष्यों और निवेश करने के रकम को तय करें.

बजट तय करें

बाजार, शेयर और अन्य निवेश विकल्पों के बारे में बेसिक जानकारी लें.

जरूरी जानकारी जुटाएं

शुरुआत में म्यूचुअल फंड्स या सरकारी बॉन्ड जैसे कम जोखिम वाले विकल्पों से शुरुआत करें

कम जोखिम वाले विकल्प चुनें

सभी पैसे एक ही जगह न लगाएं, अपने निवेश को विभिन्न जगहों पर बांटें.

निवेश को विभाजित करें

छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव से घबराने की बजाय लंबी अवधि में निवेश के लाभ देखें.

लंबी अवधि का सोचें

नियमित रूप से बाजार की गतिविधियों और निवेश की स्थिति पर ध्यान दें.

बाजार पर नजर रखें

निवेश में मार्गदर्शन के लिए वित्तीय विशेषज्ञ या सलाहकार की मदद लें.

विशेषज्ञों से सलाह लें

बाजार में उतार-चढ़ाव आम बात है इसलिए जल्दबाजी में कभी कोई निर्णय न लें.

धैर्य बनाए रखें