23 March 2025
Satish Vishwakarma
दुनिया की सबसे चर्चित किताबों में से एक 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने इन्वेस्टमेंट को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने बताया कि अगर आप बिना समझे निवेश करते हैं, तो पैसे गंवाने के चांस ज्यादा होते हैं.
रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में चेतावनी दी कि अगर आप जल्दी पैसे गंवाना चाहते हैं, तो किसी ऐसी चीज में निवेश करें जिसे आप समझते नहीं हैं.
बिना समझे निवेश न करें
कियोसाकी ने कहा कि गरीब और मिडिल क्लास लोग हॉट टिप्स का पीछा करते हैं, बिना रिसर्च के बाजार में पैसा लगाते हैं और बाद में नुकसान झेलते हैं.
गरीब और मिडिल क्लास की गलती
अमीर लोग पहले एजुकेशन में इन्वेस्ट करते हैं, जिससे उन्हें बाद में बड़ा फायदा होता है. वे पहले सीखते हैं, फिर सही जगह पैसा लगाते हैं.
अमीर लोग पहले सीखते हैं
कियोसाकी का मानना है कि फाइनेंशियल सक्सेस किस्मत से नहीं, बल्कि सही ज्ञान और स्ट्रेटेजी से आती है. इसलिए सही रिसर्च और स्टडी के बाद ही इन्वेस्ट करें.
किस्मत नहीं, ज्ञान जरूरी
कियोसाकी ने कहा कि ज्यादातर लोग इमोशन्स में आकर निवेश कर लेते हैं, जिससे बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. निवेश करने से पहले सही प्लानिंग करें.
भावनाओं में बहकर निवेश न करें
कियोसाकी ने सलाह दी कि निवेशकों को अपनी पसंद की एसेट क्लास पर फोकस करना चाहिए. किसी दोस्त या सोशल मीडिया की सलाह पर बिना सोचे-समझे निवेश न करें.
सही एसेट क्लास चुनें
कुल मिलाकर, कियोसाकी के कहने का मतलब है कि पहले जानकारी जुटाएं, फिर निवेश करें. बाजार को समझने के बाद ही अपने इन्वेस्टमेंट का प्लान बनाएं. उन्होंने कहा कि इससे आप वे गलतियां नहीं करेंगे, जो आपको महंगी पड़ सकती हैं.
ऐसी गलतियां न करें