25 Dec 2024
Shashank Srivastava
दुनियाभर में WhatsApp के करोड़ों यूजर हैं. केवल भारत में WhatsApp के तकरीबन 53 करोड़ यूजर्स हैं.
फेसबुक और इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर्स के मामले में भी भारत काफी आगे हैं. इसी को लेकर मेटा समय-समय पर जरूरी अपडेट जोड़ती रहती है.
इन्हीं अपडेट्स के कारण WhatsApp सहित तीनों एप्लीकेशन 1 जनवरी से पुराने स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देंगे.
इन स्मार्टफोन्स की सूची में तकरीबन 20 मोबाइल फोन हैं जिन पर मैसेज आने और भेजने की बंद हो जाएंगे.
इसमें सैमसंग सहित मोटोरोला, HTC, LG, Sony जैसे मोबाइल फोन ब्रांड के कई मॉड्स शामिल हैं.
इसमें सैमसंग के तीन मॉडल्स, Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini हैं.
इसमें मोटोरोला का Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014 शामिल हैं. इनमें नहीं आएंगे वाट्सएप के मैसेज और कॉल्स.
HTC One X, One X+, Desire 500, Desire 601, LG Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90, Sony Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V.
मेटा ने यह फैसला डिवाइस सिक्योरिटी को लेकर लिया है. ये सभी फोन्स 10 साल पहले आए हैं. नई टेक्नोलॉजी के बाद उनकी सिक्योरिटी कमजोर हो जाती है. इसलिए किया गया.