फॉर्च्यून से लेकर अंबुजा सिमेंट तक...अडाणी के पास है ये ब्रांड

09 Oct 2024

Pradyumn Thakur

अडाणी अब केवल नाम ही नहीं बल्कि ब्रांड बन चुका है. गौतम अडाणी दुनिया के 16वे सबसे अमिर वक्ति है. उनका नेटवर्थ 8,439 करोड़ रुपये है.

गौतम अडाणी

अडाणी पावर लिमिटेड ऊर्जा क्षेत्र में एक सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक है. इस सेक्टर से अडाणी की तगड़ी कमाई होती है.

Adani Power Ltd.

अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड लिमिटेड को लेकर अडाणी अक्सर शुर्खियों में बने रहते है. अडाणी के पास भारत के प्रमुख बंदरगाहों है.

Adani Ports & SEZ Ltd.

अडाणी विल्मर के अंतर्गत खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पादों शामिल है. इसमें फॉर्च्यून आदि ब्रांड भी शामिल है.

Adani Wilmar

अंबुजा सिमेंट्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी सिमेंट कंपनी है. इस कंपनी में अडाणी समूह की 70.33% हिस्सेदारी है.

Ambuja Cements

एसीसी लिमिटेड भारत की एक प्रमुख सिमेंट कंपनी, जिसमें अंबुजा सिमेंट्स की 50.05% और अडाणी समूह की 6.64% हिस्सेदारी है.

ACC Limited

सांघी सिमेंट एक सिमेंट निर्माता कंपनी, जिसमें अंबुजा सिमेंट्स की 60.44% हिस्सेदारी है.

Sanghi Cement

एनडीटीवी एक न्यूज चैनल है. वहीं आईएएनएस  एक समाचार एजेंसी है. द क्विंट भी अडाणी के खाते में है.

NDTV, IANS और द क्विंट