कितनी दूर से देखना  चाहिए TV?

10 Jan 2025

Shashank Srivastava

हम अक्सर देखते हैं कि लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी TV लगी होती है. लोग काफी शौक से इसकी खरीदारी करते हैं.

TV

लेकिन क्या आप जानते हैं कि TV को देखने को लेकर दूरी भी तय की गई है. यानी कितनी दूरी से आप टीवी देखें, वह भी निर्धारित है.

कितनी होनी चाहिए दूरी?

ये दूरी TV के स्क्रीन साइज के आधार पर तय की जाती है. यानी जितनी बड़ी टीवी उतनी ही दूरी बढ़ती जाएगी.

जितनी बड़ा TV उतनी होगी दूरी

आइए आपको स्क्रीन साइज के आधार पर दूरी की जो गणना है, वह बताते हैं. 

आइए जानते हैं

टीवी का साइज अगर 32 इंच तब आपको 4 से 6.5 फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए. 

32 inch

साइज को बढ़ा कर अगर 40 इंच टीवी की बात करें, तब दूरी 5 से 8 फीट होनी चाहिए.

40 inch

50 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी के लिए लोगों को 6.25 से 10.5 फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए.

50 inch

60 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी के मामले में दर्शक को 7.5 फीट से 12.5 फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए.

60 inch

हालांकि यह जरूरी नहीं है कि यह नियम सभी पर लागू हो, ये एक सामान्य गाइडलाइन है. आप अलग-अलग दूरी में आंखों की संतुष्टि के आधार पर तय कर सकते हैं.

सामान्य गाइडलाइन